नई दिल्ली, 25 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो कर्जमाफी के नाम पर किसानों को छला गया था और अब उनका अपमान किया जा रहा है।
प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी साझा की है। जिसमें लिखा है कि सहारनपुर जिले में बिजली विभाग और पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर एक किसान के बेटे ने जहर खाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। जिसका विरोध करते हुए किसानों ने सड़क जाम कर ली। वहीं प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है। किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। कर्जमाफी के नाम पर छला गया। और उनका अपमान भी किया जा रहा है।
No comments found. Be a first comment here!