नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन की बीते बुधवार को तजाकिस्तान की राजधानी दुशांबे में हुई बैठक में भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए।
सदस्य देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को लेकर बुलाई गई इस इस बैठक में भारत की ओर से डोभाल ने आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए भारत की मंशा साफ की। साथ ही कहा कि लश्कर और जैश पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने एससीओ और एफएटीएफ के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाने पर जोर दिया। आतंकवाद के बाद उनकी ओर से डार्क वेब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी चर्चा की गई।वहीं इस बैठक में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ भी मौजूद रहे। इस दौरान