नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (वीएनआई)वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी से देश का राजस्व तेजी से बढ़ रहा है। जेटली के अनुसार नोटबंदी ्मे कहीं कोई गड़बड़ नहीं है. बेनामी पैसा सिस्टम में आ गया है.उन्होंने कहा 19 दिसंबर तक प्रत्यक्ष कर में 14.4 प्रतिशत, अप्रत्यक्ष कर में 26.2 प्रतिशत, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क में 43.3 प्रतिशत और सीमा शुल्क में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जेटली ने कहा, 'इस बार ज्यादा टैक्स मिले हैं।नोटबंदी के फैसले के शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो रहे हैं। प्रेस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, 'आरबीआई के पास प्रयाप्त नकदी है और आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी।' उन्होंने नोटबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। जेटली ने कहा, 'नोटबंदी पर एक भी जगह विरोध-प्रदर्शन की घटना सामने नहीं आई।'
वित्त मंत्री ने कहा,नये नोट जारी करने का काम काफी आगे बढ़ चुका है, कहीं से अशांति की कोई खबर नहीं, उन्होने कहा आरबीआई के पास पैसे की कमी नहीं 500 के नए नोट ज्यादा आ रहे हैं
वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले रबि फसलों में 6.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि म्युच्युल फंड और इंश्योरेंस में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जीवन ्बीमा कारोबार मे 213 प्रतिशत बढोतरी हुई है, बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी
टैक्स कलेक्शन में बढ़ोतरी से देश के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. नवंबर 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा टैक्स आया है.पेट्रोलियम उपभोग में वृद्धि हुई है
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी का GDP पर उतना बुरा असर नहीं पड़ा, जितना आलोचकों का दावा था।'
नोटबंदी के फैसले के शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो रहे हैं। प्रेस को संबोधित करते हुए जेटली ने कहा, 'आरबीआई के पास प्रयाप्त नकदी है और आने वाले दिनों में स्थिति सुधरेगी।' उन्होंने नोटबंदी को सफल बनाने के लिए जनता को धन्यवाद दिया। जेटली ने कहा, 'नोटबंदी पर एक भी जगह विरोध-प्रदर्शन की घटना सामने नहीं आई।'