नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) मध्यप्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच विधानसभा स्पीकर एन.पी. प्रजापति ने आज सुबह भाजपा विधायक शरद कौल का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है।
विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि शरद कौल ने पहले कहा था कि उन पर इस्तीफे का दबाव बनाया गया लेकिन वो उनके डॉक्यूमेंट देखने और बुलाने पर भी मिलने ना आने के बाद मुझे नहीं लगा कि उन पर दबाव है। ऐसे में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया। इससे पहले गुरुवार देर रात स्पीकर ने 16 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए थे। वहीं 16 बागी कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लेने के बाद अब कांग्रेस से बगावती हुए सभी 22 विधायकों के इस्तीफे मंजूर हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!