लखनऊ, 19 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा छात्रों को वापस बुलाये जाने की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने योगी सरकार की तारीफ की है, लेकिन प्रवासी मजदूरों को लेकर भी कहा है की ये मजदूर भी आपके है।
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक वीडियो संदेश के जरिए प्रवासी मजदूरों के लिए अपील की है। उन्होंने कहा है कि कई दिनों से जो यूपी के प्रवासी मजदूर अलग-अलग प्रदेशों में फंसे हुए हैं, उनसे मैं बात कर रही हूं। मैंने राजस्थान में, दिल्ली में, सूरत में, इंदौर में, भोपाल में, मुंबई और अन्य प्रदेशों में फंसे हुए लोगों से बात की।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा, 'हमें इनकी समस्या का हल खोजने की कोशिश करनी चाहिए। यह सबकी जिम्मेदारी है, मेरी भी और आपकी भी। हर सरकार की जिम्मेदारी है। यूपी का हर एक मजदूर चाहे वह कहीं भी हो, किसी भी प्रदेश में हो, किसी भी देश में हो, योगी सरकार की जिम्मेदारी है। हम उनको इस तरह से नहीं छोड़ सकते हैं। मैं यूपी सरकार को बधाई देना चाहती हूं कि कोटा से आप छात्रों को घर ले आए लेकिन ये मजदूर भी तो आपके ही हैं। ये भी हमारे हैं। इनके भी परिवार त्रस्त हैं, परेशान हैं। घबराए हुए हैं, इनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। इनके पास राशन नहीं है, हम इन्हें घर नहीं ला पा रहे हैं। ये लोग बहुत ही घबराए हुए हैं और किसी भी तरह से घर जाना चाहते हैं। हम इनको दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। गौरतलब है भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 हजार के पार जा चुकी है। इसकी वजह से देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!