नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए चार जानीमानी हस्तियों को मनोनीत किया है। इस बार राज्यसभा के मिए मनोनीत नये चेहरों में किसान नेता राम शकल, लेखक और स्तंभकार राकेश सिन्हा, मूर्तिकार रघुनाथ महापात्रा और क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह का नाम शामिल है। वहीं इस बार फिल्म या खेल जगत से किसी भी हस्ती को राज्यसभा नहीं भेजा गया है।
चारों हस्तियां चार अलग-अलग राज्यों से हैं और यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में काफी मशहूर हैं। राकेश सिंहा बिहार से संबंध रखते है, साथ ही आरएसएस की विचारधारा के समर्थक हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। सोनल मानसिंह महाराष्ट्र से है और देश की प्रख्यात नृत्यांगना हैं। रामशकल यूपी में दलितों के लिए काम करते रहे हैं। वहीं रधुनाथ महापात्रा उड़ीसा से है और विख्यात मूर्तिकार हैं।
No comments found. Be a first comment here!