नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) लंबी सुनवाई के बाद वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के अवमानना केस पर आज फैसला आने के बाद प्रशांत भूषण स्वयं मीडिया के सामने आए और जुर्माना चुकाने की बात कही, लेकिन वो फिर से अवमानना के फैसले को चुनौती देंगे।
प्रशांत भूषण ने कहा कि मेरे ट्वीट का मकसद सुप्रीम कोर्ट का अनादर करना नहीं था। मैं सिर्फ अपनी पीड़ा को व्यक्त कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं इस जुर्माने को सम्मानपूर्वक चुकाऊंगा, क्योंकि मैंने पहले ही साफ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला सुनाता है वो मुझे मान्य होगा। इसके अलावा वो अवमानना के इस फैसले को फिर से चुनौती भी देंगे। उन्होंने कहा कि हर भारतीय मजबूत न्यायपालिका चाहता है। अगर किसी देश की न्यायपालिका कमजोर होती है, तो उसका लोकतंत्र भी कमजोर हो जाता है। उन्होंने उन लोगों को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने उनके समर्थन में अभियान चलाया था।
गौरतलब है सुप्रीम कोर्ट ने भूषण पर इस मामले में 1 रुपये का जुर्माना लगाया है। अगर 15 सितंबर तक वो इस जुर्माने को नहीं भरते हैं, तो उन्हें तीन महीने तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा तीन साल तक उनकी वकालत पर भी रोक लगाई जा सकती है।
No comments found. Be a first comment here!