कडे सुरक्षा बंदोबस्त और मतदाताओ के उत्साह के बीच पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदन शुरू

By Shobhna Jain | Posted on 4th Apr 2016 | राजनीति
altimg
कोलकाता/गुवाहाटी/नई दिल्ली,४ अप्रैल ( सुनीलकुमार/वीएनआई) कडे सुरक्षा बंदोबस्त और मतदाताओ के उत्साह के बीच पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदन के लिये लोग सुबह से ही मतदान केन्द्रो पर पहुंच रहे हैं. दोनों राज्यों में मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वाम मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है, वहीं तरुण गोगोई महत्वपूर्ण पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं.राजनैत्तिक पंडित इन चुनावो को खासी दिलचस्पी से देख रहे है, इन चुनावो को देश की राजनैतिक हवा का बेरोमीटर मानाजा रहा रहा है. आज पश्चिम बंगाल में 18 और असम में 65 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान हो रहा है.आज के चुनाव मे मतदाता अनेक दिग्गजो की किस्मत को मतपेटियो मे बंद करेंगे. बंगाल मे गोपीवल्लभपुर में माकपा के पुलिन बिहारी बास्के, तृणमूल के चूरामणि महतो. झाड़ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के सुकुमार हांसदा व झारखंड पार्टी (नरेन) की चूनीबाला हांसदा. पुरुलिया में तृणमूल कांग्रेस के दिव्यज्योति प्रसाद सिंह देव व कांग्रेस के सुदीप कुमार मुखर्जी तथा मेदिनीपुर में तृणमूल के मृगेंद्र नाथ माइती, भाकपा के संतोष राणा इनमे शामिल उम्मीदवार हैं. पश्‍चिम बंगाल में छह चरणों में सात तिथियों पर चुनाव होना है. पहले चरण में चार और 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. आज जिन 18 सीटों पर मतदान जारी है, वहां 133 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 122 पुरुष व 11 महिला उम्मीदवार हैं. कुल 40 लाख नौ हजार 414 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 4945 पोलिंग स्टेशन तथा 4203 मतदान परिसर का इस्तेमाल किया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस व भाजपा ने सभी 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस पांच और माकपा 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. फॉरवर्ड ब्लॉक व भाकपा के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं. बसपा के भी पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. उच्च पदस्थ सूत्रो के अनुसार चुनावो के लिये सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गयी है. माओवाद प्रभावित हर बूथ में केंद्रीय बल का न्यूनतम एक सेक्शन यानी आठ जवान तथा गैर माओवाद प्रभावित बूथ में न्यूनतम आधा सेक्शन केंद्रीय बल रहेगा. इसके अलावा दो हेलीकॉप्टर इलाके का चक्कर लगा रहे हैं. इसके अलावा एंटी लैंडमाइन डिवाइस व अन्य जरूरी उपकरण भी तैयार रखे गये हैं. आज बंगाल के नयाग्राम (एसटी), गोपीवल्लभपुर, झाड़ग्राम, सालबनी, मेदिनीपुर, बीनपुर (एसटी), बांदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार (एसटी), काशीपुर, पारा (एससी), रघुनाथपुर (एससी), रानीबांद (एसटी), रायपुर (एसटी) और तालडांगा. पुरुलिया जिले की पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा और रघुनाथपुर में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक और बाकी की सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही चलेगा.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

अर्थव्यवस्था
Posted on 22nd Jun 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india