गोवा 07 अगस्त, (वीएनआई) आज गोवा के लुईस बर्जर भ्रष्टाचार मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत की गिरफ़्तारी के संकट के मद्देनज़र उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी है.
अमरीकी कंपनी से संबंधित इस मामले मे दिगंबर कामत को विशेष अदालत ने पुलिस द्वारा जवाब के लिए समय मांगने के कारण सात अगस्त तक के लिए यानि आज तक, गत बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी थी, रिश्वत लेने के आरोपों में घिरे कामत से इस मामले में क्राइम ब्रांच उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। ।
गौरतलब है कि लुइस बर्जर रिश्वत मामले में गोवा के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता चर्चिल अलेमाओ को पुलिस इस मामले में पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है है। अलेमाओ पहले सांसद रह चुके हैं। क्राइम ब्रांच की ओर से पहले अलेमाओ से पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, अलेमाओ पर आरोप है कि उनको अमेरिकी कंसल्टेंसी फर्म लुईस बर्जर की ओर से दो वॉटर डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपये रिश्वत दी गई है।
इन प्रोजेक्ट्स में से एक गोवा और एक असम में लगाया जाना था, यह पोजेक्ट्स जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी की ओर से फंड किए गए थे, इस मामले में जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी के प्रोजेक्ट प्रमुख आनंद वाचसुंदर और लुईस बर्जर के भारत में अधिकारी रहे सत्यकाम मोहंती को पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है।