अहमदाबाद, 29 नवंबर (वी एन आई)नोटबंदी के बाद हुए गुजरात जिला पंचायत, तहसील पंचायत और नगरपालिका की 125 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी जीत मिली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 125 सीटों में से भाजपा कू 109 पर विजय मिली है. इससे पहले 125 में से 64 के करीब भाजपा के पास सीटें थीं. 64 से सीधे 109 सीटों पर आ जाना भाजपा के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. इसके उलट कांग्रेस को इस चुनाव में 125 सीटों में से मात्र 16 सटें मिलीं हैं. इससे पहले कांग्रेस की करीब 52 सीटें थीं.
उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के फैसले के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है , लेकिन महाराष्ट्र और गुजरात के नतीजों से सारे अनुमान और राजनीति के जानकारों की बातें खोखली साबित होती नजर आ रही है. दरअसल नोटबंदी को लेकर विपक्ष का आरोप है कि जनता को खासी दिक्कत हो रही है. इन चुनावो से पहले भी उसने कहा था कि जनता चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी.
महाराष्ट्र नगर परिषद के चुनाव हुमें भी भाजपा जीती है. चुनाव के नतीजे कल सामने आए जिसमें 2501 सीटों में भाजपा ने 610 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं शिवसेना 402 सीट, एनसीपी 482 सीट, कांग्रेस 408, मनसे 12 व बीएसपी 4 सीटों में जीत दर्ज की. अन्य दलों के हिस्से में 583 सीटें आयी. इस जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे लगता है निकाय चुनाव में महाराष्ट्र के लोगों ने भाजपा पर विश्वास जताया है. यह जीत गरीब के हित और विकास की जीत है. वी एन आई