श्रीनगर, 10 जनवरी (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जम्मू एवं कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए आज पहुंचंगी ।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सोनिया गांधी दोपहर में श्रीनगर पहुंचकर महबूबा मुफ्ती से मिलेंगी तथा तथा उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक जताएंगी. बयान के मुताबिक, "सोनिया गांधी आज दोपहर तक श्रीनगर पहुंच जाएंगी और वहां गुपकर रोड पर दिवगंत नेता के निवास स्थान पर उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगी। वह शाम को दिल्ली लौट जाएंगी।"
सईद के निधन के चौथे दिन आज यहां शोक सभा आयोजित होनी है, जिसमें मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। पहली प्रार्थना सभा अनंतनाग जिले में बिजबेहरा कस्बे के दारा शिकोह पार्क में सईद की कब्र पर पूर्वाह्न 11 बजे होगी। दोपहर 1.30 बजे दूसरी प्रार्थना सभा श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित मुफ्ती के निवास स्थल पर होगी।
कल जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने भी कहा था , ‘‘ महबूबा जी के साथ संवेदना जताने के लिए सोनिया जी के कल श्रीनगर की यात्रा का कार्यक्रम है.' मीर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कल दोपहर बाद मुफ्ती परिवार के निवास जाएंगी और महबूबा से मिलेंगी. उन्होंने कहा कि हालांंकि वह बिजबेहडा नहीं जाएंगी जो सईद का पैतृक कस्बा है. सईद को बिजबेहडा में सुपुर्दे...ए..खाक किया गया था.
गौरतलब है है की जम्मू एवं कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद का सात जनवरी को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 14 दिन तक यहां भर्ती रहे थे। जम्मू एवं कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लागू है। इस संबंध में अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। हालांकि यह आठ जनवरी से ही प्रभावी हो गया।