मुरादाबाद, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) लखनऊ से राजधानी दिल्ली आ रही लखनऊ-आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन आज सुबह मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई।
एक जानकारी के अनुसार ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन मुरादाबाद से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के दो डब्बों के पहिए पटरी से उतर गए। वहीं अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जबकि रेल प्रबंधन ने हादसे की जांच के लिए कमिटी गठित की है।
No comments found. Be a first comment here!