भागलपुर, 11 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज बिहार के भागलपुर में एक चुनावी रैली में पाकिस्तान के साथ कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि 23 मई को देश में मोदी की सरकार दोबारा बननी तय है। उन्होंने कहा सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद से कोई समझौता नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में चुनावी रैली में कहा कि उन्होंने नक्सलवाद और आतंकवाद से निपटने के लिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी है। इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दोबारा आई तो टुकड़े-टुकड़े गैंग टुकड़े- टुकड़े होकर बिखर जाएगा। उन्होंने कहा, ये महामिलावटी लोग देश में भ्रष्टाचार बढ़ाना चाहते हैं। ये हमारे जवानों को निहत्था और असहाय बनाना चाहते हैं। ये महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर इस बार फिर मोदी आ गया तो देश में चुनाव ही खत्म हो जाएगा। ये यह भी डर फैला रहे हैं कि मोदी फिर सत्ता में आ गया तो संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएंगी। दरअसल, ये इसलिए इस भ्रम को फैला रहे हैं क्योंकि इन्हें डर है कि मोदी फिर आएगा तो इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। इनकी वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की दलाली बंद हो जाएगी।'
No comments found. Be a first comment here!