नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोगों से अपील की वह सोशल मीडिया पर गंदगी ना फैलने दें, यह सभ्य समाज में अस्वीकार्य हैं, शोभा नहीं देते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो एप के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और वॉलिंटियर्स से बात करते हुए कहा कि, सोशल मीडिया के माध्यम से नकारात्मकता और देश एवं समाज का अहित करने वाली चीजों को फ़ैलाने वालों को तवज्जो नहीं देनी चाहिए। सकारात्मक चीजों के प्रोत्साहन और उसके प्रचार-प्रसार से ही समाज को ताकत मिल सकेगी।
मोदी ने आगे कहा सोशल मीडिया पर कई लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी का कर्त्व्य बनता है कि इस प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए न करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि यह किसी राजनीतिक दल की बात नहीं है। यह सवा सौ करोड़ लोगों का विषय है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान दिमागी स्वच्छता से भी जुड़ा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!