कठुआ, 14 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक चुनावी रैली के दौरान अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कठुआ में नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की तीन-तीन पीढ़ियों को इन दो परिवारों ने तबाह किया है, नोच लिया है, निचोड़ लिया है। उन्होंने कहा, 'मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार से मैं कहना चाहता हूं... ये मोदी है, ये ना डरता है, ना झुकता है और ना ही बिकता है। उन्होंने लोगों से कहा कि सूबे की बेहतरी के लिए इन दोनों परिवारों की विदाई जरूरी है। मोदी ने दोनों परिवारों को संबोधित करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ये दो परिवार पूरे कुनबे को मैदान में उतार दें, चाचा, मामा, भाई, भतीजा, भांजा, साला... जितनी गालियां मोदी को देनी हैं, दे दो। पर, इस देश के टुकड़े नहीं कर पाओगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कांग्रेस पर बरसते हुए कहा, कांग्रेस कह रही है कि वह सत्ता में आई तो सेना के अधिकार छीन लेगी। ये जम्मू-कश्मीर से सेना हटाना चाहते हैं। ये सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश है। पर, ये इस बात को भूल गए हैं कि इनके और इनकी इस सोच के बीच मोदी दीवार की तरह खड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!