दुर्गापुर, 02 फरवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भाजपा की रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी काम को कराने के लिए ट्रिपल टी यानी तृणमूल तोलाबाजी टैक्स देना पड़ता है। उन्होंने अपने भाषण में बजट का जिक्र करते हुए कहा, यह बजट तो महज ट्रेलर है, असली पिक्चर तो चुनाव के बाद सामने आएगी। उन्होंने इस दौरान सरकार की योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में भी जानकारी दी। मोदी ने आगे कहा धैर्य इसलिए जरूरी है, क्योंकि जिस तरह का बर्ताव टीएमसी बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ कर रही है, उसमें आपको तकलीफ होना स्वभावित है। बंगाल के कार्यकर्ताओं को कहना चाहता हूं कि आपका बलिदान बेकार नहीं जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल के गरीब के मुंह से मोदी का नाम निकला तो दीदी की नींद हराम हो गई। दीदी को लगा आयुष्मान भारत योजना से गरीब का भला होगा और वह मोदी का नाम लेगा तो दीदी को कौन पूछेगा। दीदी ने पश्चिम बंगाल में आयुष्मान योजना को लागू ही नहीं किया।
No comments found. Be a first comment here!