नई दिल्ली, 24 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा और एनडीए को भारी बहुमत मिलने के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी से मुलाकात के बाद ट्विटर पर लिखा, 'आडवाणी जी से मुलाकात की। बीजेपी को आज इतनी बड़ी सफलता इसलिए मिली क्योंकि आडवाणी जी जैसे महान नेताओं ने पार्टी को खड़ा करने में दशकों तक काम किया और लोगों को वैचारिक रूप से एक मजबूत दृष्टिकोण दिया।
वहीं मोदी ने मुरली मनोहर जोशी की तारीफ करते हुए लिखा, 'डॉ. मुरली मनोहर जोशी बेहद विद्वान हैं। भारतीय शिक्षा को और बेहतर बनाने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने हमेशा पार्टी की मजबूती के लिए काम किया और मेरे जैसे कई कार्यकर्ताओं को इनका मार्गदर्शन मिला है। गौरतलब है लोकसभा की 542 सीटों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए 350 के आंकड़े के पास पहुंची तो वहीं कांग्रेस 50 सीटों पर सिमट गई है। ऐसे में अब लोगों के इंतजार हैं प्रधानमंत्री के शपथ लेने का। खबर है कि नरेंद्र मोदी 30 मई को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें।
No comments found. Be a first comment here!