लंदन, 16 मार्च, (वीएनआई) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अप्रैल महीने में भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वूर्ण समझौते होने की संभावनाएं हैं।
ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से बाहर आ चुका है और ईयू से बाहर आने के बाद बोरिस जॉनसन पहला विदेश दौरा करने जा रहे हैं। लिहाजा ब्रिटेन का एक बड़ा उद्येश्य व्यापार को बढ़ावा देना भी है। वहीं बोरिस जॉनसन के भारत दौरे के दौरान दोनों देशो के बीच व्यापार को लेकर कई समझौते हो सकते हैं। जबकि चीन को लेकर भी भारत और ब्रिटेन के बीच बात हो सकती है। हालाँकि चीन के साथ ब्रिटेन की सीमा नहीं है, लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच के संबंध अच्छे नहीं हैं। ब्रिटेन ने हाल ही में चीन के खिलाफ ब्रिटेन अपना सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर इंडो-पैसिफिक में भी भेज चुका है। ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच चीन को लेकर कुछ अहम बाचचीत हो सकती है।
गौरतलब है इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि बनने वाले थे लेकिन उस वक्त ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नये स्ट्रेन मिला था जिसकी वजह से बोरिस जॉनसन का दौरान रद्द करना पड़ा था।