नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली हाई कोर्ट ने 1987 के हाशिपुरा नरसंहार मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के 17 पुलिसकर्मियों को इस मामले में दोषी ठहराया है। न्यायलय ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
न्यायलय ने अपने फैसले में कहा कि इस नरसंहार में अल्पसंख्यक समुदाय के 42 लोगों को निशाना बनाकर मौत के घाट उतारा गया था। पीड़ित परिवारों को इंसाफ के लिए 31 वर्ष का लंबा इंतजार करना पड़ा है, ऐसे में आर्थिक मदद से से इस क्षति को कम नहीं किया जा सकता है।गौरतलब है पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमे ट्रायल कोर्ट ने पुलिसकर्मियों को दोषी नहीं माना था। सरकार ने अपनी अपील में कहा था कि ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान काफी कमियां थी।
No comments found. Be a first comment here!