बारीपदा, 05 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने ओडिशा दौरे पर बारीपदा की रैली में कांग्रेस के साथ-साथ राज्य की नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के बिचौलिये क्रिस्चन मिशेल के बहाने कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है। प्रधानमंत्री ने आगे कांग्रेस पर अपनी सरकार के दौरान सेना को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा 2004 से लेकर 2014 के बीच कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई। अब यह देश देख भी रहा है और उसकी हर बारीकी को समझ भी रहा है। अब जब हमारी सरकार उनकी साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें कांटे की तरह चुभने लगे हैं, खटकने लगे हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने बीते शुक्रवार को राफेल मुद्दे पर संसद में दिए गए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण की भी तारीफ की और उन्होंने इसके लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार जो कुछ भी कर रही है, उसका लाभ ओडिशा को नहीं मिल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!