मुंबई, 26 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना गठबंधन के नेता आज शाम सात बजे महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि हम राज्यपाल से उद्धव ठाकरे को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने को कहेंगे, जिन्हें एनसीपी और कांग्रेस विधायकों समेत 162 विधायकों का समर्थन है।वहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं के राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद माना जा रहा है कि कल ही शपथ ग्रहण हो सकता है। इससे पहले सोमवार को ही कांग्रेस के अशोक चव्हाण, एनसीपी के जयंत पाटिल और शिवसेना के एकनाथ शिंदे राज्यपाल से मिलाकर 162 विधायकों का समर्थन पत्र सौंप चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!