गांधीनगर, 23 अगस्त, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने वलसाड के जुजवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के एक लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने वलसाड में 600 करोड़ की पानी की परियोजना का उद्धाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 1,727 करोड़ रुपए की लागत से 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत 1.15 लाख आवासों को उनके लाभार्थियों को समर्पित किए। इसके बाद मोदी सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़ जिले में 275 करोड़ रुपये की लागत से 300 बिस्तर के आधुनिक सुविधाओं से युक्त सरकारी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे तथा 'जूनागढ़ कृषि विश्वविद्यालय' में नए मत्स्यपालन कॉलेज में महिला छात्रावास का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, रक्षा बंधन का पर्व सामने हो और गुजरात में एक लाख से भी अधिक परिवारों और बहनों को उनके नाम से अपना घर मिले मैं समझता हूँ रक्षा बंधन का इसे बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता। मोदी ने कहा कि, गुजरात ने मुझे बड़ा बनाया है, गुजरात के लोगों ने मेरी परिवरिश की है। प्रधानमंत्री मोदी ने जल संकट पर बोलते हुए कहा कि, पानी का संकट सबसे अधिक महिलाओं के झेलना पड़ता है। पीने का शुद्ध जल परिवार को अनेक बीमारियों से बचाता है। वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि, आज अगर दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो पूरे सौ पैसे गरीबों के घरो तक पहुंच रहे हैं। आज हम हिम्मत के साथ कह सकते हैं कि हर काम बिना किसी रिश्वत के साथ हुआ है। लोगों के सपने समयबद्ध तरीकों से पूरा करने की कोशिश कर रहा हूं। 2022 तक हर भारतीय के पास अपना घर होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, देश में एक समय था जब देश में बैंक तो थे लेकिन देश का गरीब बैंकों में प्रवेश नहीं कर पाता था और एक आज का समय है, हमनें बैंकों को ही गरीब के घर के सामने लाके खड़ा कर दिया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 1-2 साल में हिंदुस्तान के हर घर में बिजली पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, गुजरात ने ही मुझे बड़ा किया है। 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे, तब हिंदुस्तान के हर परिवार के पास उसका घर होगा। पहले नेताओं के घर बनने की खबरें आती थीं, लेकिन अब गरीबों के घर की खबरें आ रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!