नासिक, 19 सितम्बर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज नासिक में एक रैली को संबोधित कर भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'महाजनादेश यात्रा' की समापन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, आज मैं एक विशेष धन्यता अनुभव कर रहा हूं। आज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है। यह सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है। मोदी ने कहा कि, हम देश के लिए काम करते हैं। हमने वादा किया था कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए नए काम करेंगे। हमने यह पूरा कर दिया। आज मुझे खुशी है कि देश का संविधान जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान लागू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर में भारत के संविधान को समग्रता से लागू करना सिर्फ एक सरकार का फैसला नहीं है, ये 130 करोड़ भारतीयों की भावना का प्रकटीकरण है। उन्होंने कहा कि, कल तक हम कहते थे - कश्मीर हमारा है, अब हर हिंदुस्तानी कहेगा,हमें नया कश्मीर बनाना है, हर कश्मीरी को गले लगाना है और हमें वहां फिर से स्वर्ग बनाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है। देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी। अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए। मोदी ने कहा कि, जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई। जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है। मोदी ने कहा कि, केंद्र में नई सरकार को बनें 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इस सरकार का पहला शतक आपके सामने है। इस शतक में धार भी है, रफ़्तार भी है और आने वाले 5 वर्षों की साफ सुथरी तस्वीर भी है।
No comments found. Be a first comment here!