नई दिल्ली, 13 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में तमाम कोशिशों के बावजूद एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की 98 लाख 57 हजार 29 हो गई है। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 93 लाख 57 हजार 464 लोग इस रोग से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 56 हजार 546 एक्टिव केस हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 43 हजार 19 हो गई है।