सिलिगुड़ी, 03 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी आज भाजपा के चुनाव प्रचार को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंचे, उन्होंने सिलिगुड़ी में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समेत लेफ्ट और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए ममता बनर्जी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सिलिगुड़ी में सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तंज कसते हुए कहा कि वह राज्य में विकास को रोकने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा ममता दीदी विकास के लिए स्पीड ब्रेकर हैं। कांग्रेस को और ममता बनर्जी को गरीबी चाहिए ताकि वोट बटोर सकें। गरीब जब बीमार होता है तो सबसे बड़ी समस्या इलाज के खर्च की होती है। हमारी सरकार ने गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। लेकिन, स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस योजना पर पश्चिम बंगाल में रोक लगा दी।'
मोदी ने आगे कहा कि टीएमसी के गुंडे लोगों को आतंकित करते हैं, लेकिन हमारे रहते यह सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दीदी ने सूबे के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। देश भर में किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे दिए जा रहे हैं, लेकिन दीदी ने इस स्कीम पर भी ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा लेफ्ट, ममता और कांग्रेस सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इनकी राजनीति पश्चिम बंगाल को गरीब करने पर ही टिकी हुई है, लेकिन यह भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है।
No comments found. Be a first comment here!