श्रीनगर,७ मई (वी एन आई) कश्मीर के मौजूदा तनावपूर्ण हालात मे एक अच्छी खबर. क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विजडन में कश्मीर मे खेली जाने वाली की क्रिकेट को दिखाती एक तस्वीर को न सिर्फ जगह मिली बल्कि यह फोटो विजडन - एमसीसी वर्ष की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट फोटो पुरस्कार से सम्मानित की गई है।
कश्मीर के खूबसूरत निशात बाग़ में खेली जा रही क्रिकेट की यह फोटो श्रीनगर के पेशे से इंजीनियर और फ्रीलांस फोटोग्राफर, सकीब माजिद ने पिछले साल नवंबर में खींची थी। जिस समय या फोटो खींची गयी थी उस समय चिनार की पत्तियां सुनहरे रंग में चमक रहीं थीं और नीचे की जमीन भी तांबे के रंग जैसी दिख रही थी और ऐसे में सफ़ेद कपड़ों में क्रिकेट खेलते हुए खिलाडी बहुत ही सुंदर नजारा दिखा रहे थे। इस फोटो को माजिद ने किसी ऊंचे स्थान से लिया था। जिसमें साफ़ सुथरा पूरा मैदान नजर आ रहा है।
यही फोटो अब विजडन की खास चर्चा का विषय बन गयी है। कश्मीर को दुनिया का स्वर्ग कहते हैं और अब इसकी खूबसूरती को विजडन और एमसीसी ने भी मान लिया है।
गौरतलब है कि विजडन क्रिकटर्स एलेममेक 2017 के साथ ही विजडन इंडिया एलेममेक 2017 का भी प्रकाशन हो गया है। दोनों के कवर पर भारतीय क्रिकटर और टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तस्वीर छपी है। भारत के नजरिये से एक और खास बात ये है कि विराट कोहली को "विजडन - लीडिंग क्रिकटर ऑफ़ थे वर्ल्ड" चुना गया है।