नई दिल्ली 30 अप्रैल (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने आज कहा है कि रिजर्व बैंक को लोन लेकर फरार हुए कारोबारियों से वसूली के लिए कदम उठाने चाहिएं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम ने आज ट्वीट कर लिखा, कर्जमाफी या बट्टेखाते में डाले जाने पर बहस से कोई लाभ नहीं होने वाला है। इससे नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोग ही खुश होंगे। नियम इंसानों ने ही बनाए हैं। अगर कोई नियम बनाया जा सकता है, तो उसे खत्म भी किया जा सकता है। अगर गलत हुआ है तो उसे सुधारा जाए। इसका एकमात्र रास्ता है कि रिजर्व बैंक सभी संबद्ध बैंकों को निर्देश दे कि वे अपने बही-खातों में लिखे ब्यौरे को पलटें और भगोड़ों से वसूल नहीं किए जा सके कर्ज को अपनी बही में बकाया कर्ज के तौर पर दिखाकर उनकी वसूली के लिए कदम उठाएं।
गौरतलब है 50 विलफुल डिफॉल्टर्स का 68 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्जा राइट ऑफ किए जाने के मामले पर कांग्रेस और भाजपा में जुबानी जंग चल रही है।
No comments found. Be a first comment here!