नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में पिछली बार से भी प्रचंड बहुमत से बीजेपी और एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कभी बदनीयत से काम नहीं करूंगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि 130 करोड़ हिंदुस्तानियों ने आज फकीर की झोली भर दी। लगातार दूसरी बार बहुमत मिलने को बड़ी और बढ़ी हुई जिम्मेदारी बताते हुए मोदी ने कहा कि वह बद इरादे और बदनीयत से कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह खुद अपने लिए कभी भी कुछ नहीं करेंगे। मोदी ने कहा कि बीजेपी कभी 2 सीटों तक सीमित थी और आज लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ रही है लेकिन पार्टी ने न कभी संस्कार छोड़ा, न आदर्शों को छोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में बारिश की ओर इशारा करते हुए कहा कि स्वयं मेघराजा भी इस विजयोत्सव में शरीक होने के लिए हमारे बीच हैं। उन्होंने कहा, '2019 लोकसभा का जनादेश हम सब देशवासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने के लिए गए थे। आज हम देख रहे हैं कि देश के कोटि-कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया।'
No comments found. Be a first comment here!