नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री पद को लेकर जारी बहस के बीच कांग्रेस ने पीएम पद को लेकर त्याग वाले बयान से पलटते हुए अब कहा है कि सबसे बड़ी पार्टी को मौका मिले।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह सच नहीं है कि कांग्रेस पार्टी पीएम पद के लिए दावेदारी नहीं पेश करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी है और अगर 5 साल सरकार चलाना है तो जाहिर है कि सबसे बड़ी पार्टी को ही मौका मिलना चाहिए। गौरतलब है उन्होंने एक दिन पहले बयान दिया था कि केंद्र से एनडीए सरकार हटाने के लिए उनकी पार्टी पीएम पद का 'त्याग' कर सकती है। उन्होंने कहा था कि पार्टी का एकमात्र उद्देश्य एनडीए को केंद्र में एक बार फिर से सरकार गठन से रोकना है।
No comments found. Be a first comment here!