नई दिल्ली, 30 जनवरी, (वीएनआई) सीबीआई की विशेष अदालत ने साल 2008 में हुए असम सीरियल बम विस्फोट मामले में नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के संस्थापक रंजन दैमारी और नौ अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
विशेष सीबीआई जज अपरेश चक्रवर्ती ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी को दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने इस मामले में दैमारी समेत 14 लोगों को दोषी करार दिया था। गौरतलब है कि 2008 में एक के बाद एक हुए 18 धमाकों में 88 लोगों की जान गई थी।
No comments found. Be a first comment here!