नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को फिर से रफ़्तार देने के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज पर की गई घोषणाओं की प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफ की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज की गई घोषणाएं हमारे किसानों और प्रवासी मजदूरों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाएंगी। घोषणाओं में बेहतरी की ओर जाने का एक पूरा क्रम है इससे खाद्य सुरक्षा भी बढ़ेगी। जिससे किसानों के साथ-साथ रेहडी पटरी वालों को भी फायदा मिलेगा।
गौरतलब है वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की दूसरी किस्त में आज प्रवासी मजदूरों, फेरीवालों, छोटे कारोबारियों और किसानों और मिडिल क्लास के लिए घोषणाएं की हैं। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ता कर्ज दिया जाएगा तो प्रवासी मजदूरों को 2 महीने तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!