नई दिल्ली, 05 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज कटक में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच हार कर 0-1 से पीछे है।
2. विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शशांक मनोहर को कल जगमोहन डालमिया की जगह निर्विरोध बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष चुना गया है। शशांक इससे पहले भी वर्ष 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके है।
3. रणजी ट्रॉफी के पहले दौरे के मुकाबले में कल दिल्ली और राजस्थान के बीच चौथे दिन राजस्थान ने मैच को ड्रा करवाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक प्राप्त किये। एक अन्य मुकाबले में पंजाब ने रेलवे को पारी और १२६ रन से मात दी।
4. रणजी के अन्य मुक़ाबलों में मध्य प्रदेश ने उत्तरप्रदेश को बढ़त लेने से रोक दिया और अंतिम दिन मैच ड्रा होने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। वंही हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच मैच ड्रा होने से महाराष्ट्र को तीन अंक मिले। जबकि आंध्र ने मुंबई पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर अंतिम दिन ड्रा पर तीन अंक प्राप्त किये और मुंबई को एक अंक मिला।
5. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में गोवा ने दिल्ली को 2-0 से हराया।
6. मलेशिया ओपन में स्पेन के डेविड फेरर ने अपने हमवतन फेलिसियानो लोपेज को 7-5, 7-5 से हराकर ख़िताब जीता।