नई दिल्ली, 25 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार गिरने के बाद भारतीय जनता पार्टी राज्य में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है। वहीं शीर्ष नेता आज दिल्ली पहुंचे है।
राज्य के शीर्ष भाजपा नेता जगदीश शेट्टार, बासवाराज बोम्मई, अरविंद लिंबावली सहित कई नेता आज गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान सरकार बनाने की संभावनाओं पर बात होगी।
गौरतलब है इससे पहले बीते बुधवार को भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा बेंगलुरू के चंपराजेट स्थित आरएसएस के कार्यालय पहुंचे थे। वहीं येदियुरप्पा ने कहा कि मैं यहां संघ परिवार के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं। मैं दिल्ली से निर्देश का इंतजार कर रहा हूं। किसी भी समय हम पार्टी की विधानमंडल की बैठक बुलाएंगे और राजभवन जा सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!