नई दिल्ली, 28 मई, (वीएनआई) पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रणब मुखर्जी ने मोदी से मिल उनको लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और उनको मिठाई भी खिलाई।
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के बाद लिखा, आज प्रणब दा का आशीर्वाद लिया। प्रणब दा से मुलाकात हमेशा अनुभव और जानकारी बढ़ाने वाली होती है। उनके ज्ञान और समझ की कोई दूसरी मिसाल नहीं है। मोदी ने प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, प्रणब दा उनके लिए हमेशा प्रेरणस्रोत रहे हैं। उनके ज्ञान और व्यवहारिक समझ का मुकाबला नहीं किया जा सकता है। वो एक ऐसी हस्ती हैं जिनका देश के विकास में अमूल्य योगदान है। गौरतलब है नरेंद्र मोदी गुरुवार को दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!