नई दिल्ली, 09 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आजमहाराष्ट्र के लातूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी की एनसीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र कर अफस्पा को लेकर कांग्रेस के वादे पर भी निशाना साधा।
प्रधानमंत्री मोदी का पूरा भाषण राष्ट्रवाद पर केंद्रित रहा। मोदी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से अपील करते हुए कहा, आपका पहला वोट, बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाले वीर जवानों को समर्पित हो सकता है क्या? पुलवामा में शहीद वीरों को समर्पित हो सकता है क्या? देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं के विकास को समर्पित हो सकता है क्या?' मोदी ने कहा कि ये नया भारत आतंकियों को घर में घुस के मारेगा। भारत का कोई भी नागरिक देश की सुरक्षा के साथ इस प्रकार के खिलवाड़ को सहन नहीं कर सकता।
मोदी ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने पाकिस्तान की भाषा को अपने मेनिफेस्टो में मान्यता दे दी है। उन्होंने ये भी कहा कि 60 साल तक सरकार में रही पार्टी जब लुभावने वायदों के रास्ते पर चल पड़ी तो मतलब है कि पराजय से बचने के लिए वह छटपटा रही है। उन्होंने कहा कि कल हमने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है और ये मात्र घोषणा पत्र नहीं है अपितु देश को महान बनाने का दस्तावेज है।
No comments found. Be a first comment here!