गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 6 अप्रैल (वीएनआई)| 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन आज भारतीय पुरुष मुक्केबाज नमन तंवर ने 91 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम आठ में जगह बना ली है।
नमन ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 के मुकाबले में तनजानिया के हारून महांदो को मात दी। नमन ने हारून को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया। तनजानियाई मुक्केबाज हड़बड़ी में नमन को मौके पर मौके देते चले गए जिसका फायदा नमन ने बखूबी उठाया।
No comments found. Be a first comment here!