कोरबा, 16 अप्रैल, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के कोरबा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सली हमले में जान गंवाने वाली बीजेपी नेत्री भीमा मांडवी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस इलाके में नक्सलियों का प्रभाव कम हुआ था वहीं पर यह हमला किया गया है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए यह आरोप लगाया कि नक्सलियों को कांग्रेस पार्टी में क्रांतिकारी कहा जाता था। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में जब वह यहां आए थे तब उन्होंने कांग्रेसी नेताओं के बयानों की तरफ लोगों का ध्यान दिलाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा हौसला बढ़ाए जाने से नक्सली हमले हो रहे हैं।
मोदी ने आगे कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस के 'ढकोसला-पत्र' से भी नक्सलियों का मनोबल बढ़ा है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि उसकी सरकार बनने के बाद राष्ट्रदोह का कानून खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को फिर से हिंसा के भयानक दौर में धकेल देने की साजिश चल रही है। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि बरसों पहले कांग्रेस जमीन से कट चुकी है। इससे देश के लोगों की भावनाएं और उनकी जरूरतें उसे समझ नहीं आतीं। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस आपसे सुविधाएं छीनने की बात कर रही है तो वहीं भाजपा ने अपनी योजनाओं को विस्तार देने का संकल्प लिया है।
No comments found. Be a first comment here!