नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (वीएनआई)| दिल्ली सरकार के विरोध के बावजूद दिल्ली मेट्रो ने आज अपने किराए में वृद्धि कर दी है। वहीं, इस बढ़ोत्तरी पर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जताई है। दो किलोमीटर की दूरी के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये ही रहेगा, लेकिन लंबी दूरी की यात्रा के लिए आज से मेट्रो किराए में वृद्धि हो गई है। इस साल दिल्ली मेट्रो के किराए में दूसरी बार वृद्धि की गई है।
पश्चिम विहार से राजीव चौक की यात्रा करने वाले वित्तीय सेक्टर में कार्यरत अजय (40) कहते हैं, "यह वृद्धि किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है। इस तरह की भारी वृद्धि से कौन खुश होगा, वह भी एक साल में दो बार। यह लगभग दोगुना है। कल तक मैं 27 रुपये किराया देता था और आज से मुझे इतनी ही दूरी के लिए 40 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं जापानी कंपनी में काम करने वाले अरविंद त्रिपाठी ने कहा, "मैंने आज बाटा चौक से राजीव चौक तक के लिए 60 रुपये का भुगतान किया। यह अच्छा नहीं है।"
No comments found. Be a first comment here!