पटना, 06 सितम्बर, (वीएनआई) सवर्णों के द्वारा SC/ST एक्ट के खिलाफ बुलाये गए भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में बंद समर्थकों ने जनता अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव पर हमला कर दिया है।
गौरतलब है कि पप्पू यादव मधुबनी से पटना तक की पैदल यात्रा की शुरुआत करने जा रहे थे। तभी मुजफ्फपुर के पास खबड़ा में भारत उन पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पप्पू यादव की सुरक्षा में चल रहे सीआरपीएफ के जवानों ने पप्पू यादव की जान बचाई। वहीं इस हमले में पप्पू यादव गंभीर रुप से घायल हो गए है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हमला किसने किया था।
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हमलावर भारत बंद के प्रदर्शनकारी थे। हमलावरों ने पप्पू यादव के काफिले में चल रही गाड़ियां तोड़ डाली, शीशे फोड़ डाले।
No comments found. Be a first comment here!