नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) क्रांतिकारी युवा संगठन के कार्यकर्ता और एसओएल के छात्रों द्वारा आज सुबह महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, के शहादत दिवस के उपलक्ष में दिल्ली विश्वविधालय मे कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही छात्रो के दो ग़ुटो के बीच हंगामा और मारपीट हो गई|
क्रन्तिकारी युवा संगठन के एक प्रेस बयान मे आरोप लगाया गया है कि एबीवीपी से जुड़े कुछ तत्वो ने वहा हंगामा किया और शहादत दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी को तोड़ फोड़ की और मारपीट की. एसओएल के प्रवक्ता के अनुसार एसओएल के छात्रों पर किया गया यह हमला एसओएल छात्रों के बढ़ते आन्दोलन के खिलाफ सरकार की बौखलाहट को दिखाता है| उन्होने कहा कि एसओएल के छात्र नये कॉलेजों की मांगो और अपनी समस्याओं के खिलाफ लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे है और आन्दोलन चला रहे हैं|
बयान मे कहा गया है कि क्रांतिकारी युवा संगठन ने इस पूरे घटनाक्रम के बावजूद एसओएल के छात्रों के साथ मिलकर अपना कार्यक्रम संपन्न किया| कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक व एसओएल छात्राओं की टीम के साथ मणिपुर और उत्तराखंड से आयी सांस्कृतिक टीमो ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किये| इस अवसर पर नेत्रहीन छात्रों ने भी इन महान क्रांतिकारियों को पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी| कार्यक्रम की समाप्ति से पहले एसओएल छात्रों ने राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह के शहादत दिवस पर देश सेवा का संकल्प दोहराया और कहा कि वह इन तमाम तरह के दमन चक्र के खिलाफ अपनी जायज मांगो के लिये आपना आन्दोलन जारी रखेगे| वी एन आई