नई दिल्ली, 05 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में कई राजनेताओं को नज़रबंद किये जाने को लेकर बढ़ी राजनीतिक हलचल के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर में नेताओं को नजरबंद किए जाने की आलोचना की।
चिदंबरम ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र द्वारा दुस्साहसपूर्ण कार्रवाई की चेतावनी पहले ही दे रही थी, लगता है सरकार अब ऐसा करने पर अड़ गई है। चिदंबरम ने कहा कि कश्मीर में नेताओं को नजरबंद किया जाना लोकतंत्र की आवाज को कुचलने जैसा है।
चिदंबरम ने लिखा, जम्मू-कश्मीर में नेताओं को उनके घरों में नजरबंद किया जाना इस बात का संकेत है कि ये सरकार अपने मकसद को हासिल करने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों और सिद्धांतों को कुचल देगी। चिदंबरम ने कहा कि दिन की समाप्ति पर बता दिया जाएगा कि जम्मू- कश्मीर में क्या कुछ गंभीर होने वाला है। गौरतलब है केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की वापसी और सुरक्षाबलों की तैनाती से तरह-तरह की अटकलें लग रही हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं कई राजनेताओं को नज़रबंद किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!