नई दिल्ली, 30 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालात के बीच आज करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों देशो के बीच वार्ता होनी है।
पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि वह आज करतारपुर कोरिडोर को खोलने को लेकर भारत से तकनीकी मुलाकात करने जा रहा है।वहीं सिख श्रद्धालुओं को वीजा देने की प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू हो सकती है। जिससे कि नवंबर माह में ननकाना साहब में गुरु नानक के 550वीं जन्मदिवस के मौके पर श्रद्धालु यहां पहुंच सके। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से इस बात की भी पुष्टि की गई है कि वह कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस दे सकता है।
गौरतलब है पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद जिस तरह से प्रतिक्रिया दी गई है, उसका भारत ने पुरजोर विरोध किया है। एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार भारत को धमकी दे रहा है तो दूसरी तरफ भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान पर दबाव बनाने में सफल हो रहा है। वहीं इन घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान ने गजनवी बलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जोकि 290 किलोमीटर रकी गति से मार करने में सक्षम है। इसके अलावा पाकिस्तान भारत के लिए अपने एयरस्पेस बंद करने की तैयारी कर रहा है।
No comments found. Be a first comment here!