नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) देशभर में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने आज इशारों-इशारों में नागरिकता कानून को साहसिक फैसला बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में एसोचैम के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश को संकटों से निकालने का उनका अभियान लगातार जारी है लेकिन यह सब आसान नहीं होता है। कहा कि देश को संकटों से मुक्ति दिलाने के क्रम में बहुत लोगों का गुस्सा सहना पड़ता है। आरोप झेलने पड़ते हैं उन्होंने कहा कि बहुत कुछ सहना पड़ता है लेकिन 70 साल की आदत बदलने में समय लगता है और देश के लिए करना पड़ता है। देश के लिए करना पड़ता है।
No comments found. Be a first comment here!