नई दिल्ली, 2 जनवरी (वीएनआई)| रक्षा मंत्रालय ने आज दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए इजरायल से बराक मिसाइलें और रूस से सटीक निर्देशित बम खरीदे जाएंगे। दोनों की खरीद पर 1,714 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड से 460 करोड़ रुपये की लागत से 131 बराक मिसाइलें और संबंधित उपकरण खरीदे जाएंगे। दूसरा प्रस्ताव रूस के जेएससी रोसोनबोरोन एक्सपोर्ट्स से 1,254 करोड़ की लागत से 240 बम प्राप्त करने का है, जिसे मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की है।
सटीक निर्देशित गोला-बारूद की श्रेणी में आने वाले इन बमों का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना (आईएएफ) करती है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "इस खरीद से आईएएफ के शस्त्रागार में सटीक निर्देशित गोला-बारूद की कमी पूरी की जाएगी। इसके अलावा इससे आईएएफ की आक्रामक क्षमता भी बढ़ जाएगी।"
No comments found. Be a first comment here!