नई दिल्ली, 04 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्री सीटर विकास दूबे के साथ एनकाउंटर में 10 पुलिस कर्मियों की मौत के बाद योगी सरकार पर लगातार विपक्षी दल हमलावर है, वहीँ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा योगी की 'ठोक देंगे' नीति फेल हो गई है।
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर योगी सरकार निंदा करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की 'ठोक देंगे' नीति पूरी तरह राजनीतिक विफलता थी। इस विनाशकारी नीति के लिए यूपी के मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। ये मामला सीएम योगी की व्यक्तिगत चुनौती है। ये नीति पूरी तरह से राजनीतिक विफलता थी।
ओवैसी ने आगे लिखा कि आप नियम-कानून को बंदूक से दबा नहीं सकते। हमें इस मामले में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। ओवैसी ने ये भी लिखा कि राज्य सरकार ने उनके जैसा बनकर हत्यारों और अपराधियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की है। राज्य सरकार को ऐसा सुनिश्वित करना चाहिए कि ताकि अपराधी विकास दुबे जल्द गिरफ्तार किया जाए।
गौरतलब है कि कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिठूर गांव में बीते गुरुवार रात 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से विकास दुबे फरार है।
No comments found. Be a first comment here!