रोम, 25 फरवरी (वीएनआई)। आतंकवादी संगठन बोको हराम की हिंसक वारदातों से कैमरून, चाड, नाइजर और नाइजीरिया में 70 लाख से अधिक लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने यह जानकारीदेते हुए कल कहा कि चाड बेसिन में स्थिति बिगड़ती जा रही है। खाद्यान्न की कमी और भूख से प्रभावित लोगों की संख्या जून 2015 की तुलना में दोगुनी होकर 70 लाख से अधिक हो गई है। इनमें से 515,000 बच्चे कुपोषण से जूझ रहे हैं। बच्चों में अत्यधिक कुपोषण से मौत भी हो सकती है।
एफएओ ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तीव्र एवं निर्णायक कदम उठाने को कहा है ताकि इससे लाखों लोगों का जीवन बच सके।