नई दिल्ली, 08 मार्च, (वीएनआई) एआईएमईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्री श्री रविशंकर को मध्यस्थ बनाए जाने पर सवाल उठाया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज अयोध्या विवाद के सर्वमान्य समाधान के लिए मध्यस्थता का रास्ता अपनाया है। वहीं एआईएमईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने न्यायलय द्वारा गठित तीन सदस्यीय पैनल में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को शामिल किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि श्री श्री रविशंकर को सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थ बनाया है लेकिन उनका पहले का एक बयान सबके सामने है जिसमें वह कहते हैं कि अगर मुसलमान अयोध्या पर अपना दावा नहीं छोड़ते हैं तो भारत सीरिया बन जाएगा। ओवैसी ने आगे कहा कि बेहतर होता कि सुप्रीम कोर्ट ने किसी न्यूट्रल व्यक्ति को मध्यस्थ बनाया होता। उन्होंने यह भी कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने श्री श्री रविशंकर को मध्यस्थ बनाया है तो उन्हें न्यूट्रल रहना होगा। वहीं श्री श्री ने फैसले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सदियों से जारी संघर्ष को समाप्त करना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!