नई दिल्ली, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सीबीआई में जो कुछ हो रहा है, वो सब राफेल से बचने को हो रहा है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिस तरह से सीबीआई के भीतर तबादले हुए और अधिकारियों को छुट्टी पर भेजा गया, उसमें पीएमओ का सीधा दखल है। उन्होंने कहा कि संस्था को खत्म किया जा रहा है, तबादलों में कानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं। इसके पीछे एक ही वजह है और वो है राफेल में मोदी का भेद खुलने का डर। सिंघवी ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी पर सवाल खड़े किए हैं।
अभिषेक मनु सिंघवी ने आगे कहा कि सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करने की जगह सरकार अभियुक्त के ही समर्थन में खड़ी हो गई। यह सरकार का नया गुजरात मॉडल है और सब जानते हैं कि इसका रिमोट कंट्रोल किसके पास है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायलय के आदेशों को भी नहीं माना, सीबीआई की मजबूती के लिए स्वतंत्र समिति सलेक्ट करने की बात कही गई थी. जिसका दो वर्ष का कार्यकाल होना था, मगर सरकार ने इसे नकार दिया।
No comments found. Be a first comment here!