नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) विपक्षी दलों ने ऑपरेशन मिशन शक्ति की कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की तारीफ कर की हैं, लेकिन टीवी संबोधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की हैं।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने आज देशवासियों को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धि की जानकारी दी। ऑपरेशन मिशन शक्ति के तहत लो अर्थ ऑर्बिट में एक सैटलाइट को मार गिराया है। अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर की दूरी पर सैटलाइट को मार गिराने के इस अभियान की सफलता पर भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी और देशवासियों को बधाई दे रहे हैं। वहीं विपक्षी दल इस कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की तारीफ करते हुए टीवी संबोधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा , 'डीआरडीओ को मिशन शक्ति की सफलता के लिए बधाई! आज उसी लक्ष्य को पाया गया जिसकी नींव 2012 में यूपीए सरकार के दौरान रखी गई थी। स्पेस तकनीक के क्षेत्र में भारत अग्रणी देश है, जिसकी शुरुआत पंडित नेहरू और विक्रम साराभाई के नेतृत्व में रखी गई थी। भारत के लिए आज गर्व का दिन है!
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आज नरेंद्र मोदी ने टीवी पर अपने लिए एक घंटे का समय आरक्षित कर लिया और आकाश की तरफ इशारा करते हुए देश का ध्यान जरूरी मुद्दों रोजगार, ग्रामीण संकट, महिला सुरक्षा से हटा दिया। डीआरडीओ, इसरो को बधाई- यह सफलता आपकी है। शुक्रिया भारत को और सुरक्षित बनाने के लिए।'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है। भारत अंतरिक्ष शक्ति के क्षेत्र में भी बड़ी ताकत बन गया। इससे जुड़े सभी वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री को इसका पूरा श्रेय जाता है। मैं वैज्ञानिकों की टीम के साथ पीएम मोदी को इसके लिए बधाई देता हूं।
No comments found. Be a first comment here!