नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई) सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने बीते शुक्रवार को भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ते हुए सिक्किम की सभी विधानसभा सीटों और प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है।
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रवक्ता सोनम भूटिया ने बताया, एसकेएम इस बार सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों और एकमात्र लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने बताया कि दक्षिण सिक्किम के जोरेथांग में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसकेएम के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने की। गौरतलब है आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी प्रमुख सियासी दल अपनी रणनीतिक तैयारी में जुटे हैं। चाहे उम्मीदवारों के चयन का मामला हो या फिर गठबंधन का, माथापच्ची का दौर जारी है। इस बीच सत्तारूढ़ बीजेपी की एक सहयोगी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!